VIDEO: गाजियाबाद में राजस्थान के रोडवेज की बस में लाएं जा रहे थे 200 तोते, बुरी हालत में किया गया था कैद, कंडक्टर गिरफ्तार
Credit-(X, @lokeshRlive)

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश:  मुरादाबाद से राजस्थान डिपो की बस में से दो पिंजरों से 200 कैद तोतों को पुलिस ने जब्त किया है. तोतों की तस्करी की जा रही थी. इस दौरान बस कंडक्टर  को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान मौके से दो तस्कर फरार हो गए. जब्त किए गए तोतों को वन विभाग की टीम ने जंगल में जाकर आजाद किया.

वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ऑफिसर और पुलिस ने मुरादाबाद से राजस्थान जा रही रोडवेज बस में ये कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक़ आरोपी टीम को देखते ही बस से कूदकर भाग खड़े हुए. इस मामले में तस्कर, बस चालक और कंडक्टर को आरोपी बनाया गया है और कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: गाजियाबाद की सोसाइटी में लगी लिफ्ट में फंसे 7 लोग, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

तस्करी में जब्त किए तोतों को किया आजाद 

PFA आर्गनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें जानकारी मिली थी की तौफीक खान और शकील खान अवैध रूप से मुरादाबाद से जयपुर जा रही बस की डिग्गी में से 2 पिंजरे में 200 तोते लेकर जा रहे है.

तोतों की तस्करी में बस का कंडक्टर भी शामिल है. उन्होंने बताया की दोपहर में डासना के आईएमएस कॉलेज के पास पुलिस के साथ बस को रोका गया. बस को रोकते ही दोनों तस्कर फरार हो गए. बस की जब जांच की गई तो दो पिंजरों में 200 तोते बंद थे. कुछ तोते मरने की हालत में थे. पुलिस ने इस मामले में कंडक्टर महावीर को गिरफ्तार किया है.

गौरव गुप्ता ने बताया की शकील और तौफिक पर हापुड़ और कौशांबी गाजियाबाद में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आर्म्स अधिनियम में मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही दोनों आरोपियों पर गाजियाबाद पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया है.

एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि पीएफए आर्गनाइजेशन के गौरव गुप्ता की ओर से  दी गई शिकायत के आधार पर शकील खान और तौफीक खान और बस कंडक्टर महावीर सिंह के खिलाफ वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों को गिरफ्तार जल्द गिरफ्तार करने की जानकारी भी उन्होंने दी है. इस वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @lokeshRlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.