पटना: बिहार (Bihar) में गुरुवार यानि आज आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बिहार में आज बिजली गिरने से 20 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मरने वाले लोगों के परिजनों को नितीश सरकार ने आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सबसे अधिक राजधानी पटना (Patna) में छह लोगों की मौत हुई है. पटना के अलावा पूर्वी चंपारण में चार लोग, समस्तीपुर में तीन, शिवहर में दो, कटिहार में तीन, मधेपुरा में दो और पूर्णिया व पश्चिमी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है.
20 people have lost their lives due to lightning in Bihar, today: State Disaster Management Department
— ANI (@ANI) July 2, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 73 लोग की मौत, संक्रमित मामले बढकर 10205 हुए
बता दें इससे पहले हाल ही में बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ था. राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए थे. पिछली बार आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गोपालगंज में सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई थी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिजली गिरने के कारण जान गंवाने वाले 22 लोगों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की: बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
गोपालगंज के अलावा मधुबनी-नवादा में 8-8 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दरभंगा और बांका में 5-5 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा पूर्वी चंपारन-5, सिवान-6, भागलपुर-6, खगड़िया-3, पश्चमिम चंपारन-2, समस्तीपुर-1, शिवहर-1, किशनगंज-2, सारण-1, जहानाबाद-2, सीतामढ़ी-1, जमुई-2, पुर्णिया-2, सुपौल-2, औरंगाबाद 3, बक्सर-2, मधेपुरा-1 और कैमूर-2 में दो लोगों की मौत हुई थी.













QuickLY