Coronavirus Cases Update: आगरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 नए मामले दर्ज, कुल आंकड़े 9,684 तक पहुंचे
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

आगरा, 9 दिसंबर: आगरा में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 (COVID19) के 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ यहां संक्रमण के कुल आंकड़े 9,684 हो गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगामी दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कहा कि मंगलवार को एक और मौत के साथ कोविड से होने वाली मौतों की कुल संख्या अब 168 हो गई है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही जरूरी है कि लोग आने वाले दिनों में दिशानिदेशरें का सख्ती से पालन करें. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आगरा के कॉलोनियों और मुहल्लों में लगातार जांच कर रही है. जिले में अब तक 3,74,265 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 3119 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा 4 लाख तक पहुंचा

वहीं शहर ने कोरोना वारियर के अधिवक्ता विवेक साराभोय की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ही व्हाट्सएप पर कोविड सहायता समूह का शुभारंभ किया और सैकड़ों स्थानीय लोगों को समय पर उपचार या रक्त उपलब्ध करने में मदद की. साराभोय का सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.