श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं हिंसा की आशंका में पुलवामा और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को राजपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना ने अभियान चलाया और 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों को मौके से एक इंसासऔ र एक पिस्टल बरामद हुई है. वहीं इलाके में अन्य आतंकियों के मौजूद होने की संभावनाओं के चलते सुरक्षाबलों का सर्च अभियान अभी जारी है.
गौरतलब हो कि पुलवामा में सोमवार को आतंकवादियों ने एक बैंक के सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने त्राल क्षेत्र के आबघर गांव में तारिक अहमद वानी पर गोलीबारी की.
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में मारा गया IPS ऑफिसर का आतंकी भाई शमसुल हक
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई." वानी एक बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था और एक निजी सुरक्षा कंपनी द्वारा भर्ती हुआ था.