जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 2 संदिग्ध आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-kashmir) के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-kashmir) के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. अवंतीपोरा के ग्राव-बंदिना में हुई मुठभेड़ में दोनों संदिग्ध मारे गए.
एक अधिकारी ने कहा, "मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का आशंका है. उनके वास्तविक पहचान की जांच की जा रही है. क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है." जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट कर दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
वहीं पुलवामा से होकर श्रीनगर से बनिवाल शहर को जाने वाली ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है और क्षेत्र के मोबाइल नेटवर्को को बंद कर दिया गया है. खुफिया सूचना के आधार पर छिपे आतंकवादियों के लिए सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हो गई थी.