उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर-बदायूं राजकीय राजमार्ग पर 2 रोडवेज बसों में हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS )

बुलंदशहर :  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर-बदायूं राजकीय राजमार्ग पर चिट्टा के पास उत्तर प्रदेश परिवहन की दो बसों में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

सलेमपुर थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सलेमपुर के चिट्टा गांव के नजदीक दो रोडवेज बसें आमने-सामने से टकरा गईं जिसमें तीन लोग की मृत्यु हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : दुबई : सड़क दुर्घटना में कार के कई बार पलटने से भारतीय इमाम की नाबालिग बेटी की हुई मौत

पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बसों को हटाकर रास्ता साफ करवाया. घायल यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शराब के नशे में बेतरतीब ढंग से बस चला रहा था. गौरतलब है कि पिछले सोमवार को ही यमुना एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की एक तेज रफ्तार जनरथ बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई थी. इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 21 घायल हो गए थे.