Kolkata Hospital: कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर ‘हमला’, दो सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

महानगर के कोसीपोर इलाके में स्थित एक अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में दो सुरक्षा गार्डों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

Credit -(Photo : X)

Nursing staff 'attacked' in Kolkata Hospital: महानगर के कोसीपोर इलाके में स्थित एक अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में दो सुरक्षा गार्डों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी संभवतः नशे की हालत में थे. कोसीपोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.”

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि गार्डों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढें: Kolkata Doctor Rape and Murder Case: ‘लीपापोती करना बंद करें…’, मुख्तार अब्बास नकवी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर ममता पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, “दोनों गार्ड नशे में थे और उन्होंने डॉक्टरों एवं अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला किया. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और हमने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की थी.”

उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल ऐसे 11 सुरक्षा गार्ड हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\