सीएम योगी ने कांवड़ियों पर हमला करने वालों को दी चेतावनी, कहा- गोली का सामना करना होगा : 2 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

2 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

02 Feb, 23:37 (IST)

सीएम योगी रविवार को दिल्ली दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने एक सभा के दौरान कांवड़ियों पर हमला करने वालों को चेतावनी दी . उन्होंने कहा कि उन पर हमला करने वालों को बोली से  नहीं पुलिस की गोली से समझाया जाएगा.

02 Feb, 22:04 (IST)

चीन में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1

02 Feb, 21:23 (IST)

लंदन में एक युवक ने कई लोगों को मारा चाकू, पुलिस ने हमला करने वाले को मार गिराया

02 Feb, 19:41 (IST)

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुई हैं

02 Feb, 18:41 (IST)

दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्भया केस के दोषियों को फांसी पर रोक लगाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है.

02 Feb, 18:23 (IST)

पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू हो चली है। जनवरी में महंगाई ने बीते 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया जब इसकी दर बढ़कर 14.6 फीसदी हो गई। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, महंगाई की इतनी ऊंची दर देश में इससे पहले 2007-08 के साल में दर्ज की गई थी जब यह 17 फीसदी तक जा पहुंची थी. (इनपुट आईएएनएस)

02 Feb, 17:00 (IST)

Coronavirus: वुहान से वापस लाए गए भारतीय छात्रों ने जमकर किया डांस

02 Feb, 16:42 (IST)

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक घर का कुछ हिस्सा गीर गया है. जिसमें 4 लोग घायल हो गए है.

02 Feb, 16:38 (IST)

प्रतिष्ठित उड़िया कवि रवि सिंह का लंबी बीमारी के कारण रविवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे सिंह ने रविवार की सुबह कटक के खापुरिया में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. (इनपुट भाषा)

02 Feb, 16:32 (IST)

दिल्ली के शाहीन बैग में फायरिंग करने वाले आरोपी कपिल कपिल गुर्जर  को दिल्ली की कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा

Read more


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेज हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने में अब केवल 5 दिनों का समय बचा है. ऐसे में हर पार्टी इन दिनों चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसी कड़ी में एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं. वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में 8 फरवरी चुनाव होंगे. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बीजेपी की तरफ से रविवार को गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में रैलियां करेंगे. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दो रैलियां करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज किरारी, मुंडका, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर और रिठाला में रोड शो करेंगे.

Share Now

\