गुरुग्राम, 24 दिसंबर: गुरुग्राम जिले के फाजिलवास गांव में नवंबर 2019 में एटीएम मशीन से पैसे उखाड़ने और चुराने के मामले में शामिल एक गिरोह के दो सदस्यों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एटीएम मशीन को उखाड़ने में प्रयुक्त हथियार और 8 हजार रुपये बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के नूंह जिले के दोनों निवासी इस्तक और शाहिद के रूप में हुई है. पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और एटीएम मशीन के पार्ट्स के साथ 30 हजार रुपये नकद बरामद किए थे.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने गुरुवार को बताया, मानेसर क्राइम ब्रांच की एक पुलिस टीम ने सोमवार को पटौदी इलाके से अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मशीन के ताले तोड़कर एटीएम चोरी की वारदात कबूल की. बोकेन ने कहा कि आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु पुलिस 1 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 2 नाइजीरियाई को किया गिरफ्तार
14 नवंबर, 2019 को पुलिस को फाजिलवास गांव में स्थित एक निजी बैंक में मैनेजर भवानी शंकर की शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि बदमाशों ने बैंक परिसर के बाहर लगाई गई एटीएम मशीन को लेकर भाग गए हैं. इसके बाद बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया.