IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस सीजन में जबरदस्त फार्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 80 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. मेजबान टीम की जीत में अहम योगदान देने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज धोनी ने मात्र 22 गेदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
1 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने पर बोले पीएम मोदी- ये तो शुरुआत, आगे-आगे देखिए होता क्या है
इलेक्शन कमीशन बड़बोले नेताओं पर खुलकर कार्रवाई कर रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग ने आजम खान को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है...
लोकसभा चुनाव 2019: इलेक्शन कमीशन बड़बोले नेताओं पर खुलकर कार्रवाई कर रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग ने आजम खान को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. आजम खान 1 मई की सुबह 6 बजे से 48 घंटों तक के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. इन 48 घंटों के दौरान आजम खान चुनावी रैली, रोड शो, इंटरव्यू, जनसंपर्क अभियान नहीं कर पाएंगे. आजम खान ने 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान दिया था और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि, चुनाव आयोग ने अब गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी पर 72 घंटे के लिए प्रचार पर बैन लगा दिया है. जीतू वघानी ने सूरत के अमरोली में कांग्रेस के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है और 72 घंटे तक उनके प्रचार करने पर बैन लगा दिया है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सौंपे गए जवाब पर संतुष्टि जताई है और कहा है कि पीएम द्वारा 1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में दिया गया भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं था. देशभर में चौथे चरण के मतदान के बाद से सियासी जंग तेज होता जा रहा है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के इटारसी में जनसभा संबोधित करेंगे. बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी आज मथुरा से रांची के डकरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सीतापुर और बाराबंकी में चुनावी रैली करेंगे.