01 May, 23:42 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस सीजन में जबरदस्त फार्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 80 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. मेजबान टीम की जीत में अहम योगदान देने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज धोनी ने मात्र 22 गेदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

01 May, 23:20 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस सीजन में जबरदस्त फार्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 80 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है.

01 May, 22:28 (IST)

भारतीय व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) के हाथों से कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) की टीम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) का मालिकाना हक जाएगा. लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेमियन ओ डोनोहोए ने कहा है कि टीम के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने के लिए कई लोगों से बात चल रही है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के नए मालिक के नाम का ऐलान 22 मई को लंदन में होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट से पहले घोषित कर दिया जाएगा.

01 May, 21:43 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है.

01 May, 21:34 (IST)

नई दिल्ली. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मसूद अजहर (Masood Azhar) का नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में जुड़ गया है. उन्होंने ट्वीट किया- बड़े, छोटे सभी ने साथ दिया. मसूद अजहर का नाम प्रतिबंधित व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे. अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे. ये होती है दमदार सरकार.

01 May, 21:33 (IST)

देश में मई (May) महीने की शुरुआत हो चुकी है. महीने का पहला दिन मजदूर दिवस के साथ शुरू हुआ, जिसके वजह से आज देश के कई राज्यों में बैंकों का कामकाज ठप्प रहा. बता दें कि इस महीनें ऐसे कई दिन आ रहें हैं जिनके दौरान अलग-अलग राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा. ऐसे में ग्राहकों को पैसे के लेन देन में समस्या आ सकती हैं. ऐसे में समय रहते हुए ग्राहक अपने काम को पहले ही निपटा लें.आज यानि 1 मई को मजदूर दिवस है जिसके उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 1 के बाद 5 मई को रविवार, 6 मई को जिन राज्यों में चुनाव हैं, उन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे वहीं 7 मई को बसावा जयंती के उपलक्ष्य में कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

01 May, 21:32 (IST)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कि बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है. साध्वी प्रज्ञा सिंह के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है.

01 May, 21:32 (IST)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कि बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है. साध्वी प्रज्ञा सिंह के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है.

01 May, 21:32 (IST)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कि बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है. साध्वी प्रज्ञा सिंह के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है.

01 May, 19:02 (IST)

नई दिल्ली: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के मामले में आज भारत को एक बड़ी कामयाबी मिल गयी है, वहीं पाकिस्तान और चीन को तगड़ा झटका लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने आज पुलवामा आतंकी हमलों (Pulwama Terror Attack) के जिम्मेदार जैश चीफ (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है. बता दें कि भारत पिछले काफी समय से मसूद (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के लिए जुटा हुआ था. मसूद (Masood Azhar) पर बैन यह कूटनीतिक स्तर पर भारत के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Load More

लोकसभा चुनाव 2019:  इलेक्शन कमीशन बड़बोले नेताओं पर खुलकर कार्रवाई कर रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग ने आजम खान को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. आजम खान 1 मई की सुबह 6 बजे से 48 घंटों तक के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. इन 48 घंटों के दौरान आजम खान चुनावी रैली, रोड शो, इंटरव्यू, जनसंपर्क अभियान नहीं कर पाएंगे. आजम खान ने 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान दिया था और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि, चुनाव आयोग ने अब गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी पर 72 घंटे के लिए प्रचार पर बैन लगा दिया है. जीतू वघानी ने सूरत के अमरोली में कांग्रेस के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है और 72 घंटे तक उनके प्रचार करने पर बैन लगा दिया है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सौंपे गए जवाब पर संतुष्टि जताई है और कहा है कि पीएम द्वारा 1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में दिया गया भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं था. देशभर में चौथे चरण के मतदान के बाद से सियासी जंग तेज होता जा रहा है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के इटारसी में जनसभा संबोधित करेंगे. बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी आज मथुरा से रांची के डकरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सीतापुर और बाराबंकी में चुनावी रैली करेंगे.