राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी का भयंकर रूप देखने को मिला. राजस्थान के चुरू (Churu) में तापमान 50 डिग्री को पारकर 50.8 यानी 51 डिग्री के करीब पहुंच गया. चूरु में यह अब तक दर्ज सबसे अधिक तापमान बताया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2016 में चूरु में तापमान 50.2 पहुंचा था.
Weather Alert: राजस्थान में टूटे गर्मी के सभी रिकॉर्ड, चुरू में पारा पहुंचा 51 डिग्री के करीब