असम में बाढ़ की स्थिति में शनिवार को कुछ सुधार हुआ. राज्य के 20 जिलों में अब भी 10.63 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, 10.63 लाख लोग प्रभावित : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना संकट के बीच आज देशभर के मुसलमान बकरीद का त्योहार मना रहे हैं, जिसे बकरा ईद, ईद-उल-अजहा और कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने आज सुबह नमाज अदा की. जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई. इस दौरान कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग तेज हो गई है. बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह ने अब इसकी मांग की है. वहीं दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका, भारत, ब्राजील जैसे देशों में संक्रमण सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6234 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विश्वभर में अबतक एक करोड़ 77 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गया है. एक्टिव केस की बात करें तो 59 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा रहा है.