CSK ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 5 विकेट से हराया: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

19 Sep, 23:32 (IST)

IPL 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

19 Sep, 22:28 (IST)

असम में शनिवार को कोरोना के 2,595 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,55,453 हो गई है.

19 Sep, 22:12 (IST)

जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के डीगवार और मालती सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

19 Sep, 21:28 (IST)

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,644 नए सामने आए और 18 की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 37,488 हो गई है. कोरोना से मरने वालों के संख्या बढ़कर 519 हो गई है.

19 Sep, 21:23 (IST)

शनिवार को मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही.

19 Sep, 21:00 (IST)

कोरोना के दिल्ली में शनिवार को 4,071 नए मरीज पाए गए, वहीं 38 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,42,899 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस 32,064 हैं. 2,05,890 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 4,945 लोगों की जान गई हैं.

19 Sep, 20:35 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में शनिवार को 3188 नए केस पाए गए. वहीं 56 लोगों का इस महामारी के चलते मौत हुई है.

19 Sep, 19:55 (IST)

विदेशमंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रमण्यम का शनिवर को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. मां के निधन की खबर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लोगों को दी हैं.

19 Sep, 19:23 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2607 नए केस पाए गए. वहीं 42 की मौत हुई हैं.

19 Sep, 19:19 (IST)

एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने सीएम अवास पहुंचे हैं.

Read more


गांधी परिवार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला है. बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर के बयान के बाद हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में विधेयक पेश किये जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पीएम केयर्स फंड के गठन को लेकर सवाल उठाये. कुछ सदस्यों ने इस कोष को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में मिला देने का सुझाव दिया. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का विरोध किया जा रहा है लेकिन इस विरोध के पीछे तर्क तो होना चाहिए. गांधी परिवार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "नेहरूजी ने फंड बनाया आज तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. आपने केवल एक परिवार गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाया था. सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया था, इसकी जांच होनी चाहिए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.''

अमेरिका रविवार से टिक टॉक, वी चैट एप के संचालन पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. इसको लेकर ट्रंप सरकार आदेश जारी करने वाली है. यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएफपी द्वारा दी गई है. अमेरिका ने कहा कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिये पूर्वाग्रही थे. पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए थे, जिसके तहत दोनों चीनी कंपनियां अपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को दे कर ही प्रतिबंध से बच सकती हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

भारत में कोविड-19 के 96,424 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक 41,12,551 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इस प्रकार देश में कोविड-19 में ठीक होने की दर 78.86 प्रतिशत है. वहीं भारत कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों में यूएसए से आगे निकलकर विश्व में पहले पायदान पर पहुंचा. कुल रिकवरी 42 लाख के पार हुईं.

Share Now

\