18 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: मणिपुर में नगा पीपुल्स फ्रंट ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार खत्म हो चूका है. सभी तरह के चुनावी शोर, बिगुल, पोस्टर, नारे और रैलियां कल शाम से खत्म हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि आज केदारनाथ जाएंगे...

18 May, 22:00 (IST)

एनपीएफ ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन. गठबंधन टूटने के बावजूद नहीं गिरेगी बीरेन सिंह की राज्य में सरकार.

18 May, 15:43 (IST)

हिमाचल प्रदेश: आईएमडी ने शिमला सहित सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में अगले तीन घंटे तक ओलावृष्टि के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की जताई आशंका.

औरंगाबाद जिले के लसूर गांव में सूखाग्रस्त मवेशियों के लिए 'चर चौवानी' स्थापित की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, "3 तहसीलों के एबीएस 1200 किसान चारा और पानी के लिए लगभग 6300 मवेशियों को यहां लाते हैं. मवेशियों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल, सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्र भी हैं"

18 May, 15:35 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में केदारनाथ तीर्थ के पास एक पवित्र गुफा में ध्यान करते नजर आएं.

18 May, 14:20 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के खत्म होते-होते चुनाव आयोग के आपसी मतभेद सामने आने लगे है. पीएम मोदी और अमित शाह से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट दिए जाने से नाराज चुनाव आयुक्त अशोक लवासा (Ashok Lavasa) ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) को पत्र लिखकर मांग की है कि आयोग के फैसलों में आयुक्तों के बीच मतभेद को भी आधिकारिक रिकॉर्ड पर शामिल किया जाए.

मोदी-शाह क्लीन चिट मामला: चुनाव आयोग में आपसी मतभेद, CEC सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा आमने-सामने

18 May, 13:08 (IST)

चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में क्लीन चिट देने पर असहमति जताने वाले चुनाव आयुक्त अशोक लवासा (Ashok Lavasa) नेआयोग की मीटिंग में शामिल होने से साफ मना कर दिया है.

मोदी-शाह को क्लीनचिट दिए जाने से चुनाव आयुक्त अशोक लवासा नाराज, आयोग की मीटिंग में शामिल होने से किया इनकार

18 May, 11:56 (IST)

अलवर: नाबालिग के परिजनों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी जिसमें आरोप लगाया गया कि लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 14 मई को लड़की का बलात्कार किया था. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. आगे की जांच जारी है.

18 May, 11:54 (IST)

दिल्ली: कल सेक्टर-11 के रोहिणी में एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

18 May, 11:51 (IST)

गुजरात: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.

18 May, 10:46 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

Read more


लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार खत्म हो चूका है. सभी तरह के चुनावी शोर, बिगुल, पोस्टर, नारे और रैलियां कल शाम से खत्म हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि आज केदारनाथ जाएंगे. पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. पीएम मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

सबसे पहले वह केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि 19 मई यानि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ जाएंगे.

18 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम :-

-पीएम मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए रवाना होंगे.

- 8:15 पर प्रधानमंत्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

- सुबह 8.30 पर केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे पीएम.

- 9.10 पर केदारधाम पहुंचेंगे पीएम.

- 9.15 से 9.30 के बीच हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर रवाना होंगे.

- 9.30 से 10 बजे तक पूजा दर्शन कार्यक्रम.

- 10 बजे से 10.50 तक पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण.

- 10.55 मंदिर से सेफ हाउस की ओर प्रस्थान.

- 11 से 11.30 पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा मीटिंग.

- 11.30 पीएम का रिजर्व टाइम.

- 12.30 सेफ हाउस से गुफा में ध्यान.

हालांकि, जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जहां पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. हालांकि सुरक्षा बलों ने दो आतंकी भी मार गिराए. वहीं अनंतनाग में भी एनकाउंटर जारी है.

अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में आज सुबह आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकी भी ढेर कर दिए.

Share Now

\