19 Dec, 00:06 (IST)
18 Dec, 23:53 (IST)

जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने जामिया की लाइब्रेरी में हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. शिक्षकों ने कहा कि पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर तोड़फोड़ मचाई। फर्नीचर तोड़ा व विश्वविद्यालय की अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. यह संपत्ति करदाता के पैसों से खरीदी गई है। शिक्षकों का कहना है कि पुलिस या शासन अब इस नुकसान की भरपाई करें.(IANS इनपुट)

18 Dec, 22:59 (IST)

18 Dec, 22:23 (IST)

18 Dec, 20:22 (IST)

18 Dec, 19:59 (IST)

18 Dec, 18:47 (IST)

18 Dec, 18:17 (IST)

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के प्रस्तावित बंद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है.


 

Load More

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर लोग इस कानून के विरोध में उतरे. सीलमपुर में मंगलवार को पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ. आज दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के नजरिए से बंद किया गया है. दूसरी ओर जामिया हिंसा पर पुलिस का एक्शन जारी है और इससे जुड़ी नई याचिका अब दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई.

वहीं बहूजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज नागरिकता संशोधन कानून पर सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी. जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज माल और सेवा कर (GST) परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आज 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के दोषियों में से एक दोषी अक्षय कुमार सिंह द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. एससी एडवोकेट संजीव कुमार द्वारा दायर याचिका पर भी सुनवाई होगी जिसमे दोषियों को जल्द से जल्द निष्पादित करने के लिए तत्काल दिशा-निर्देश की मांग की जाएगी.