उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की आशंका है.
उत्तराखंड में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 47 हुई : 18 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बड़ा धमाका होने से 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं कमलनाथ सरकार विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है. आज पीएम मोदी भूटान के दुसरे दिन के दौरे पर रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात करेंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बड़ा धमाका हुआ है. इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. टोलो न्यूज के अनुसार यह धमाका शनिवार देर रात हुआ था. इस धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
वहीं मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर लगातार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. राम, गौशाला और नर्मदा के बाद अब कमलनाथ सरकार ने विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पहुंची. जब अनंत सिंह को पुलिस के आने की भनक लगी, तो वो आवास के पिछले दरवाजे से फरार हो गए. पुलिस ने अनंत सिंह के सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया है.
आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महापरिवर्तन रैली रोहतक में होगी. गाजा पट्टी से दागे गए 3 रॉकेट, इजरायल ने 2 रॉकेट मार गिराए गए. आज पीएम नरेंद्र मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन है, रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात करेंगे.