महाराष्ट्र: तिवारे बांध दुर्घटना में मरने वालों की संख्या हुई 18, पांच लोग अब भी लापता, राहत कार्य जारी
रत्नागिरी तिवारे बांध हादसा (Photo Credits : ANI/Twitter)

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के तटीय रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध टूटने की घटना में अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. चिपलुन तालुका में स्थित बांध तटीय कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण बृहस्पतिवार रात को टूट गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम से कम पांच अन्य लोग अब भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान अभी नहीं हुई है.

पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) तलाश अभियान में जुटे हैं. गौरतलब है कि डैम टूटने की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय और कई एनजीओ बचाव और राहत कार्य में लग गए हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, रत्नागिरी में डैम टूटने से अब तक 11 लोगों की मौत, 10 लापता

यह हादसा लगातार तब हुआ जब बारिश की वजह से तवरे डैम का जलस्तर बढ़ गया था. इसके कारण डैम के पास बने 7 गांव में पानी भर गया है. वहीं रेस्क्यू टीम ने कई शव बरामद किए थे. बता दें कि यह बांध साल 2000 में बना था और क्षेत्र के लोगों का दावा है कि उन्होंने दो साल पहले जिला प्रशासन को इसमें पानी रिसने की सूचना दी थी लेकिन इसकी कोई मरम्मत नहीं हुई.