नयी दिल्ली, 23 सितंबर: हिंसा प्रभावित यमन में फंसे 18 भारतीय नाविकों को भारत वापस लाया गया है. मुंबई में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने शनिवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि यमन से भारतीय नाविक शहर पहुंच गए हैं.
इसमें कहा गया, ‘‘यमन में फंसे 18 भारतीय नाविकों को विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावासों के अथक प्रयासों से वापस लाया गया.’’ हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि नाविक यमन में कितने समय से फंसे हुए थे.
रियाद में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा कि भारत के कई सप्ताह लंबे अथक प्रयास के बाद भारतीय नाविक शुक्रवार को अदन पहुंचे. इसने कहा कि ये भारतीय नाविक निस्टुन बंदरगाह पर फंसे हुए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)