बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना लक्षण वाले लोगों की जांच की व्यवस्था जल्द करने का निर्देश शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों को दिए
कोरोना लक्षण वालों को तत्काल जांच की सुविधा दी जाए: नीतीश कुमार : 17 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में होगा. गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा. वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस बीच नागनाद चिम्मेर इलाके में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मार गिराया. आपको बता दें कि आज फिर से सचिन पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
यह सुनवाई आज दोपहर 1 हो सकती है. दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर मीडिया से बात करेंगे. भारत में कोरोना रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. विश्वभर में कोरोना महामारी के 13,758,533 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस संक्रमण के कारण करीब 6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.