बेंगलुरु: कन्नड़ गायिका सुष्मिता ने शहर में अपनी मां के आवास पर कथित रूप से फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया.
बेंगलुरु: कन्नड़ गायिका सुष्मिता ने की खुदकुशी: 17 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
राजधानी दिल्ली में सोमवार यानि आज तड़के सुबह पांच बजे पुल प्रह्लादपुर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ हुए मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए. मारे गए अपराधियों की पहचान राजा कुरैशी और रमेश बहादुर के रूप में हुई है. सुचना के अनुसार ये दोनों अपराध के कई मामलों में वांटेड थे, अभी हाल ही में करावल नगर में हुई हत्या मामले में भी ये दोनों वांटेड थे.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार यानि आज तड़के सुबह पांच बजे पुल प्रह्लादपुर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के साथ हुए मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए. मारे गए अपराधियों की पहचान राजा कुरैशी (Raja Qureshi) और रमेश बहादुर (Ramesh Bahadur) के रूप में हुई है. सुचना के अनुसार ये दोनों अपराध के कई मामलों में वांटेड (Wanted) थे, अभी हाल ही में करावल नगर (Karawal Nagar) में हुई हत्या मामले में भी ये दोनों वांटेड थे.
वहीं AFP न्यूज एजेंसी के अनुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) से चीन (China) में मरने वालों की संख्या 1,765 पर पहुंच गई है. हाल ही में इसके संक्रमण से एशिया के बाहर मौत का पहला मामला सामने आया. फ्रांस घूमने गई एक 80 वर्षीय चीनी महिला पर्यटक की मौत इस वायरस के कारण हुई है. चीन के हुवई प्रांत की महिला 16 जनवरी को फ्रांस गई थीं और संक्रमित होने पर 25 जनवरी को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, दुनियाभर के 67 हजार से ज्यादा लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वडक्कनचेरी के निकट जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान वन विभाग के दो अधिकारियों की जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पोंगदु वन स्टेशन के निगरानी कर्ता के वी दिवाकरण और ए के वेलायुदान की मौत जंगल की आग बुझाने के दौरान हो गई. यह आग एचएनएल वृक्षारोपण तक पहुंच गई थी. अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य अधिकारी भी झुलसे हैं जिन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.