AIIMS में फिर भड़की आग, आग पर काबू पाने के लिए NDRF की दो टीमें रवाना: 17 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
17 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाने के बाद लागू की गईं कुछ पाबंदियां हटा दी गई हैं. आज शनिवार से फोन सेवाएं शुरू हो गईं हैं. वहीं जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर सहित कई इलाकों में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई है. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा है कि कश्मीर में ज्यादातर फोन लाइनें हफ्ते के आखिर तक बहाल कर दी जाएंगी और स्कूल अगले हफ्ते सोमवार को खुल जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त से टेलीफोन सेवा बंद दी. धारा 370 हटाने के बाद एहतियातन सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी.
वहीं भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्ता राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Council) की बैठक में शुक्रवार में अपना रुख साफ किया है. इस बैठक से बाहर आने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया से कहा कि भारत का रुख यही था और है कि संविधान के अनुच्छेद 370 संबंधी मामला पूर्णतया भारत का आतंरिक मामला है और इसका कोई बाह्य असर नहीं है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत ने जम्मू-कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाना पूरी तरह उसका आंतरिक मामला है और इसका कोई बाह्य असर नहीं है. साथ ही भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा कि वार्ता शुरू करने के लिए उसे आतंकवाद रोकना होगा.