16 May, 23:55 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को राज्य में 203 नए मरीज मिले. इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4258 हो गया है. इनमें से अब तक 2441 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं तो 104 लोग दम तोड़ चुके हैं

16 May, 23:53 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग की तरफ से जानकरी देते हुए बताया गया की राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 91 पहुंच चुकी है.

16 May, 23:27 (IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों की संख्या 4790 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है

16 May, 23:23 (IST)

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से 181 भारतीयों को लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा

16 May, 21:50 (IST)

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 9,200 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोनावायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर कुल 272,043 हो गई है.

16 May, 21:49 (IST)

कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 1606 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से शनिवार को 67 लोगों की जान भी गई है. कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1135 है.

16 May, 21:44 (IST)

कोरोना वायरस के ओड़िशा में 24 घंटे में 65 नए मामले दर्ज किए गये हैं. राज्य में अब तक पॉजिटिव कुल मामले 737 हैं. जिसमें 538 मामले पूरी तरफ से एक्टिव हैं. वहीं 196 लोगो पहले ही ठीक हो चुके हैं.

16 May, 21:30 (IST)

कोरोना वायरस से पुणे में शनिवार को 11 लोगों की मौत हुई है. इस तरफ पुणे में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है

16 May, 19:50 (IST)

बिलासपुर में पुलिस के जवान पर महिला मजदूर के साथ रेप का केस दर्ज किया हैं.

16 May, 19:34 (IST)

कोरोना वायरस के चलते गृह मंत्री अनिल देशमुख धारावी पुलिस स्टेशन पहुंच कर कोरोना के चलते जान गवाने वाले पुलिस जवान अमोल कुलकर्णी को श्रद्धांजलि दी

Load More

उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 23 मजदूरों की मौत हो चुकी है. खबरों के अनुसार इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई भेजा गया है. घटना स्थल पर जिला प्रशासन मौजूद है. ओरैया के DM अभिषेक सिंह ने बताया कि, "सुबह 3:30 बजे का हादसा है, इसमें 23लोगों की मौत हुई है. 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर ​लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं." पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

बता दें कि कोरोना वायरस 213 देशों में अपना पैर पसार चूका है और इन देशो में इस महामारी से 46 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 17 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार जा पहुंचा है. जबकि अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना से आए हैं. महाराष्ट्र अब तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही न हो, और विशेष बसों या विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से उनको आवाजाही की सुविधा प्रदान की जाए.