उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को राज्य में 203 नए मरीज मिले. इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4258 हो गया है. इनमें से अब तक 2441 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं तो 104 लोग दम तोड़ चुके हैं
कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग की तरफ से जानकरी देते हुए बताया गया की राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 91 पहुंच चुकी है.
उत्तराखंड में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 91 तक पहुँचती है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/pJevrwoNkJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों की संख्या 4790 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से 181 भारतीयों को लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा
Kerala: An Air India Express repatriation flight, carrying 181 passengers from Dubai, landed at Cochin International Airport earlier tonight. #VandeBharatMission https://t.co/0lZLQdj8eF pic.twitter.com/i35KVgSIqv— ANI (@ANI) May 16, 2020
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 9,200 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोनावायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर कुल 272,043 हो गई है.
कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 1606 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से शनिवार को 67 लोगों की जान भी गई है. कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1135 है.
आज 1606 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, 67 मौतें भी हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं। मौत का आंकड़ा 1135 है। आज कुल 524 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 7088 मरीजों को आज तक छुट्टी दी गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/Voyv6c5dcU— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
कोरोना वायरस के ओड़िशा में 24 घंटे में 65 नए मामले दर्ज किए गये हैं. राज्य में अब तक पॉजिटिव कुल मामले 737 हैं. जिसमें 538 मामले पूरी तरफ से एक्टिव हैं. वहीं 196 लोगो पहले ही ठीक हो चुके हैं.
In last 24 hours, 65 new COVID-19 positive cases have been
detected in the state. The total number of positive cases stands at 737, of which 538 are active cases & 196 persons have already recovered/discharged. Death toll is at 3: Information & Public Relations Dept, Odisha Govt— ANI (@ANI) May 16, 2020
कोरोना वायरस से पुणे में शनिवार को 11 लोगों की मौत हुई है. इस तरफ पुणे में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है
11 deaths reported in Pune today. Death toll in the district now reaches to 197: Health Officials, Pune. #COVID19— ANI (@ANI) May 16, 2020
बिलासपुर में पुलिस के जवान पर महिला मजदूर के साथ रेप का केस दर्ज किया हैं.
A police constable has been booked for allegedly raping a labourer in Ghumarwin town of Bilaspur, Himachal Pradesh: Diwakar Sharma, Superintendent of Police, Bilaspur— ANI (@ANI) May 16, 2020
कोरोना वायरस के चलते गृह मंत्री अनिल देशमुख धारावी पुलिस स्टेशन पहुंच कर कोरोना के चलते जान गवाने वाले पुलिस जवान अमोल कुलकर्णी को श्रद्धांजलि दी
Mumbai: Maharashtra Home minister Anil Deshmukh visited Shahu Nagar Police Station in Dharavi today and met the Police personnel there. He also paid tribute to API Amol Kulkarni, who was posted at this police station and died due to #COVID19. pic.twitter.com/Q4vSiZsv61— ANI (@ANI) May 16, 2020
उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 23 मजदूरों की मौत हो चुकी है. खबरों के अनुसार इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई भेजा गया है. घटना स्थल पर जिला प्रशासन मौजूद है. ओरैया के DM अभिषेक सिंह ने बताया कि, "सुबह 3:30 बजे का हादसा है, इसमें 23लोगों की मौत हुई है. 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं." पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
बता दें कि कोरोना वायरस 213 देशों में अपना पैर पसार चूका है और इन देशो में इस महामारी से 46 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 17 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार जा पहुंचा है. जबकि अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना से आए हैं. महाराष्ट्र अब तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही न हो, और विशेष बसों या विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से उनको आवाजाही की सुविधा प्रदान की जाए.