राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सोमवार को फिर प्याज के दाम में उछाल आया. दिल्ली में प्याज का थोक भाव 95 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया.वहीं, दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में प्याज का खुदरा भाव फिर बढ़कर 125 रुपये प्रति किलो तक चला गया है. बताया जाता है कि आने वाले दिनों में प्याज और महंगा होगा. (इनपुट आईएएनएस)
मुंबई की लोकल ट्रेन से 22 साल की लड़की कल्याण से जा रही थी सीएसटी थी, लेकिन भीड़ की वजह से डोंबिवली के पास ट्रेन से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.
Mumbai: A 22-year-old girl dies after falling from local train in Dombivli, allegedly due to overcrowding. She was travelling from Kalyan to Chhatrapati Shivaji Terminus (CST). #Maharashtra— ANI (@ANI) December 16, 2019
नगरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और लखनऊ के दारुल उलूम नदवातुल उलेमा (नदवा कॉलेज) में भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया, हालात के मद्देनजर जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों की छुट्टियां अगले 7 दिन के लिए निरस्त कर दी गई हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी डीएम और एसपी की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. (इनपुट आईएएनएस)
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने होंगे अगले सेना प्रमुख
Lieutenant General Manoj Mukund Naravane will be the next Indian Army Chief pic.twitter.com/0bQBClXwPO— ANI (@ANI) December 16, 2019
पुणे FTII: फीस बढ़ोतरी को लेकर 4 छात्र बैठें भूख हड़ताल पर
Students' Association, Film & Television Institute of India, Pune: Four students of FTII are sitting on an indefinite hunger strike since today in a protest against the incessant hike in both academic & Entrance Exam Fees every year. pic.twitter.com/DhnEcSJuR5— ANI (@ANI) December 16, 2019
नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध पर गृह मंत्री अमित शाह ने छात्रों से कहा कि मैं छात्रों से अपील करता हूं इस कानून को वे समझें.
Union Home Minister Amit Shah in Poreyahat: I appeal to students to understand #CitizenshipAmendmentAct. There is no provision in CAA that takes away anyone's citizenship. Congress, AAP & TMC are misleading you & creating an atmosphere of violence across the country. #Jharkhand pic.twitter.com/tHs97RAK8n— ANI (@ANI) December 16, 2019
फ्रांस के राजदूत इमैन्युएल लीनैन भारत दौरे पर हैं. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है, हम इसका सम्मान करते हैं.
Emmanuel Lenain, Ambassador of France to India: #CitizenshipAmendmentAct is an internal matter of India and we respect that. (file pic) pic.twitter.com/VZFTcvWlpt— ANI (@ANI) December 16, 2019
बीजेपी ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इंडिया गेट पर धरने पर बैठने के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इसी प्रकार की कोशिश पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "वह भी फेल हुए थे और प्रियंका भी फेल होंगी" (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन: जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा. आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Jamia Millia Islamia are closed. Trains will not be halting at this station. pic.twitter.com/ghn8nq89Bv— ANI (@ANI) December 16, 2019
उन्नाव बलात्कार और अपहरण मामला: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने दोषी करार दिया है.
Unnao rape and kidnapping case: Former BJP MLA Kuldeep Singh Sengar has been convicted by Delhi's Tis Hazari court. pic.twitter.com/nTl6O0fMOm— ANI (@ANI) December 16, 2019
दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन थम गया है. गौरतलब है कि देर रात 50 छात्रों की रिहाई के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और सभी छात्र यहां चले गए. जामिया कैंपस में हिंसा पर भारी तनाव है. पुलिस ने देर रात दिल्ली के कालकाजी पुलिस स्टेशन से 35 छात्रों को छोड़ा, जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी से 15 छात्रों को रिहा किया गया. वहीं, कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों की पिटाई की निंदा की और सरकार को घेरते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं?
इतना ही नहीं नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल पर विपक्ष के नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जामिया हिंसा के बाद अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन से मामला गरमा गया. वहीं, रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल, पटना, बेंगलुरू, गुवाहटी, उत्तराखंड और अलीगढ़ में भी पूरे दिन प्रदर्शन जारी रहा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं हाल ही मैं अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने आज ट्विटर पर लिखा कि आर्थिक मंदी पर लेखकों का निष्कर्ष निराशाजनक है. यह एक सामान्य मंदी नहीं है, यह भारत की महान मंदी है. अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा रही है.