VIDEO: बाप रे! घर से निकले 14 घंटों में 16 सांप, 15 को ग्रामीणों ने मार डाला,1 को सपेरे ने किया रेस्क्यू, ललितपुर जिले का वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक ही घर से कुछ घंटों में 16 सांप निकलने से गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक ही घर से 16 सांप निकले.
ललितपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक ही घर से कुछ घंटों में 16 सांप निकलने से गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक ही घर से 16 सांप निकले. इस दौरान 15 सांपों को ग्रामीणों ने मार दिया. जब एक सांप को सपेरे ने रेस्क्यू किया. ये घटना ललितपुर जिले के पड़वा गांव की बताई जा रही है. ये घर जगदीश कुशवाह का है. जानकारी के मुताबिक़ घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए जैसे ही रसोई में पहुंचीं, उन्होंने चूल्हे के पास एक सांप को फुफकारते देखा.डर के मारे शोर मचाया गया, जिससे परिवार और पड़ोसी इकट्ठा हो गए. उस सांप को लाठियों से मार दिया गया.शुरुआत के बाद से ही सांपों के निकलने का सिलसिला तेज हो गया. मंगलवार रात 10:30 बजे तक घर से एक-एक कर 15 सांप निकले.भयभीत ग्रामीणों ने इन्हें मार गिराया.
पूरी रात घर के सदस्य जागते रहे, कोई सो नहीं पाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kushinagar Shocker: एक ही घर से निकले 25 कोबरा सांप, देखनेवालों के उड़े होश, कुशीनगर के बटेसरा गांव का वीडियो आया सामने;VIDEO
एक ही घर से निकले 16 सांप
एक को सपेरे ने बचाया
बुधवार सुबह, जब लोग थोड़े शांत हुए, तो एक और सांप दिखाई दिया. इस बार परिजनों ने सतर्कता बरतते हुए सपेरे को बुलाया.उसने बड़ी मेहनत से सांप को जिंदा पकड़कर पास के जंगल में छोड़ दिया. सपेरे के अनुसार, वह छोटी नागिन थी और अत्यंत जहरीली हो सकती थी.
खेत से आए सांप
परिवार ने आशंका जताई है कि बारिश के कारण खेतों में भरा पानी और घर की निचली बनावट सांपों के प्रवेश का कारण बनी.घर खेत में बना हुआ है, जिससे ये रेंगते हुए सीधे रसोई और कमरों तक पहुंच गए.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ग्रामीणों में डर का माहौल है और अब घरों में सांप पकड़ने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पूरे गांव में सांपों की इतनी बड़ी संख्या निकलने पर हड़कंप मचा है.