Maharashtra: जलगांव में पपीता से भरा ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर जख्मी- पीएम मोदी ने जताया दुख
सड़क दुर्घटना I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) जिले में सोमवार को एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मजदूर है. पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. अमेरिका के Texas में भयानक सड़क हादसा, तक़रीबन 100 गाडियां आपस में भिडीं, 6 लोगों की मौत

सभी मृतक जिले के अभोदा (Abhoda), केरहला (Kerhala) और रावेर (Raver) के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि कहा कि उनके पपीते (Papaya) से लदे ट्रक के पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना किंगावं गावं (Kingaon Village) के एक मंदिर के पास आधी रात को हुआ.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ ट्रक पपीता लेकर धुले (Dhule) जिले के नेरे (Nere) से चोपडा (Chopda) होते हुए रावेर जा रहा था. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख-

एक दिन पहले ही रविवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मिनी बस के पलट जाने और ट्रक से टकरा जाने से पांच महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कुरनूल शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर वेलदुरी मंडल में मदापुरम के पास हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलसुबह 4.30 बजे हुआ. मिनी बस में सवार 18 लोग तीर्थयात्री थे और राजस्थान के अजमेर जा रहे थे.