मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) जिले में सोमवार को एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मजदूर है. पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. अमेरिका के Texas में भयानक सड़क हादसा, तक़रीबन 100 गाडियां आपस में भिडीं, 6 लोगों की मौत
सभी मृतक जिले के अभोदा (Abhoda), केरहला (Kerhala) और रावेर (Raver) के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि कहा कि उनके पपीते (Papaya) से लदे ट्रक के पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना किंगावं गावं (Kingaon Village) के एक मंदिर के पास आधी रात को हुआ.
16 labourers died in accident in #Jalgaon district of Maharashtra. 5 injured and being treated in government hospitals.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 15, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ ट्रक पपीता लेकर धुले (Dhule) जिले के नेरे (Nere) से चोपडा (Chopda) होते हुए रावेर जा रहा था. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख-
Heart-wrenching truck accident in Jalgaon, Maharashtra. Condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2021
एक दिन पहले ही रविवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मिनी बस के पलट जाने और ट्रक से टकरा जाने से पांच महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कुरनूल शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर वेलदुरी मंडल में मदापुरम के पास हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलसुबह 4.30 बजे हुआ. मिनी बस में सवार 18 लोग तीर्थयात्री थे और राजस्थान के अजमेर जा रहे थे.