Chhattisgarh Gambler Arrested: छत्तीसगढ़ में सट्टा खेलने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 25 हजार रुपये बरामद (Watch Video)

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले स्थित जगदलपुर में पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 16 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक लाख 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

Representational Image | Pixabay

Chhattisgarh Gambler Arrested: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले स्थित जगदलपुर में पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 16 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक लाख 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्हारपारा के मां भवानी चौक कोसा सेंटर के पीछे समेत तीन स्थलों पर जुआ खेला जा रहा है. यहां ताश के पत्तों से बाजी लगाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और जुआरियों का भंडाफोड़ कर दिया.

आरोपियों कि पहचान शक्ति बघेल, राजू कश्यप, दीपक बाथम, किशोर दास, रियाज खान, गोपाल यादव, रामनारायण बघेल, नरेश कश्यप, पी बालकृष्ण, अनंत कुमार बघेल, जसबीर सिंह, रामप्रसाद नाग, आकाश सागर, राहुल नायडू और धीरज कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढें: Satta Matka: अब सट्टा खेलना पड़ेगा भारी! इस राज्य में जुआ, सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग पर 7 साल की सजा, सरकार ने बनाया सख्त कानून

छत्तीसगढ़ में सट्टा खेलने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार

सट्टा खेलते हुए रंगेहाथ पकड़े गए सभी 16 आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Share Now

\