तेलंगाना में से बड़ी राहत वाली खबर है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 33 जिलों में से 13 जिलों में एल भी कोरोना के मामले नहीं पाए गए
तेलंगाना में बड़ी राहत, पिछले 24 घंटों में 13 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मामले: 15 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तराखंड के चमोली के तेपवन टनल में आज 9 वे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तपोवन सुरंग से 15 शव बरामद किए गए हैं. जिसके बाद मृतकों का आकडा 53 हो गया हैं. ग्लेशियर फटने के बाद 7 फरवरी से तपोवन सुरंग में उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था जो अभी तक जारी है. जहां 53 लोगों के शव बरामद हुए है वहीं 154 लोग लापता है. ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है.
आज से पूरे देश में नेशनल हाइवे टोल्स पर भुगतान के लिए फास्ट टैग अनिवार्य है. जिस गाड़ी पर फास्ट टैग नहीं होगा, उसपर भारी जुर्माना जुर्माना लगेगा. हालांकि टू व्हीलर वाहनों को फास्टैग से छूट दी गई है. फास्टैग पूरी तरह से लागू होने के बाद कैश पेमेंट से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही ईंधन और समय की बचत भी होगी.
वहीं खबर आ रही हैं की एलपीजी गैस और पेट्रोल डिझेल की महंगाई ने आम आदमी को त्रस्त कर दिया हैं. एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए से बढे हैं तो वहीं पेट्रोल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढे है. जिसके बाद एलपीजी सिलेंडर की किमंत 769 हो गई है. बल्कि पेट्रोल के दाम दिल्ली में 89 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए है. वहीं कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 का आकड़ा पार कर चुके है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.90 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.68 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बात करे देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 82.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,194 नए मामले सामने आए और 92 मौतें हुईं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आ रही है.