15 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: CRPF काफिले पर हमलें के आरोप में 7 संदिग्ध हिरासत में

केंद्र सरकार गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पाकिस्तान प्रायोजित जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गये आतंकी हमले का बदला लेने वाली है.....

15 Feb, 22:41 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा लिखे गए एक पत्र के अनुसार कश्मीर पुलिस ने आठ फरवरी को सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सेना और वायु सेना को आईईडी हमले की संभावना की खुफिया सूचना दे दी थी.

15 Feb, 22:17 (IST)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आत्मघाती हमले की योजना से जुड़े होने के संदेह में इन युवकों को पुलवामा और अवंतीपुरा से हिरासत में लिया.

15 Feb, 20:41 (IST)

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

15 Feb, 20:41 (IST)

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

15 Feb, 20:23 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

15 Feb, 20:08 (IST)

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंच चुके हैं. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अफसर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

15 Feb, 15:23 (IST)

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सीआरपीएफ के एक शहीद जवान के पार्थिव शव को कंधा दिया.

15 Feb, 15:20 (IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में है. देश वासियों में गुस्से का उबाल चरम पर है, और हर तरफ इस हमले की बदले की आग सुलग रही है. सेलिब्रिटीज हों या आम नागरिक हर कोई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहा है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अन्य देशों ने भारत को समर्थन किया है. बुडगाम में सीआरपीएफ कैंप जुटे ऑफिसर्स ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को ले जाते हुए लगाये 'वीर जवान अमर रहे' के नारे.

15 Feb, 13:34 (IST)

लखनऊ डीजीपी यूपी, ओपी सिंह ने सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा.

15 Feb, 13:10 (IST)

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ कठुआ में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Read more


केंद्र सरकार गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पाकिस्तान प्रायोजित जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गये आतंकी हमले का बदला लेने वाली है. जिसके लिए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की उच्चस्तरीय बैठक होगी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीसीएस की बैठक के बाद आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर के में हुए आतंकी हमले की अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने निंदा की और कहा है कि आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए वे भारत के साथ खड़े हैं. देश के लिए सबसे बड़े दुःख की बात यह है कि पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर की शह पर पुलवामा में ऐसा आतंकवादी हमला करा दिया.

इस हादसे ने पूरे देश को दहला दिया है. इस आतंकी हमले के बाद सवाल ये उठता है कि खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को किसने दरकिनार किया. पुलवामा में हुए इस हमले से पूरा देश आक्रोश में है. इस आतंकी हमले में अब तक 44 से अधिक सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\