केरल हाईकोर्ट ने कोरोना प्रतिबंध के दौरान राज्य में हुए प्रदर्शनों पर राज्य से रिपोर्ट मांगी हैं. वहीं इस मामले पर अब सुनवाई अगले शुक्रवार हो होने वाली हैं.
केरल HC ने कोरोना प्रतिबंध के दौरान राज्य में हुए प्रदर्शनों पर राज्य से मांगी रिपोर्ट: 14 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है, दुनिया में करीब 3 करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात भी दिया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2.43 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 3905 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 2 करोड़ 91 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 28 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्वभर में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 14 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है साथ ही ग्रीन' और बाद वाले दो के लिए 'यलो' अलर्ट जारी किया है. 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा. दक्षिण भारत के राज्य में अभी भी भारी बारिश हो रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बीजेपी आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी. आज से 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा. वहीं कोरोना की वजह से पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन होने पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश है. दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण किये जाएंगे.