क्लिक कर के पढ़ें- राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में BCCI के एथिक्स ऑफिसर ने दी क्लीन चिट.
राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में क्लीन चिट मिली: 14 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
अयोध्या पर फैसले के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में बड़े फैसलों का दिन है. सुप्रीम कोर्ट में आज कुल 65 याचिकाओं पर और 56 पुनर्विचार याचिका अपना निर्णय सुनाएगा. साथ ही 4 नई याचिका और 5 ट्रांसफर याचिकाएं भी शामिल हैं. आज हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 17 दिन बाद को कैबिनेट का विस्तार हो कर सकते हैं.
अयोध्या पर फैसले के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में बड़े फैसलों का दिन है. राफेल विमान सौदे, सबरीमाला विवाद और कांग्रेस नेता राहिल गांधी के मामलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दायर किए गए अवमानना मामले में अपना फैसला सुनाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से राफेल विवाद पर फैसला आया था, तब राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि चौकीदार चोर है.
सुप्रीम कोर्ट में आज कुल 65 याचिकाओं पर और 56 पुनर्विचार याचिका अपना निर्णय सुनाएगा. साथ ही 4 नई याचिका और 5 ट्रांसफर याचिकाएं भी शामिल हैं. इन मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा कर रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता और खराब होती जा रही है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 564 दर्ज किया गया.
आज हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 17 दिन बाद को कैबिनेट का विस्तार हो कर सकते हैं. कैबिनेट विस्तार गुरुवार दोपहर को होने की उम्मीद है. हालांकि, कैबिनेट में कौन-कौन होगा इस बात की कोई जा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. सभी की निगाहें हरियाणा राजभवन पर हैं, जहां औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा.