वाराणसी: तेजप्रताप यादव की BMW कार ऑटो से टकराई, प्रशासन में मचा हड़कंप
तेजप्रताप यादव की कार ऑटो से टकराई (Photo Credits- Twitter)

बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad)  के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) ऑटो से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में हुआ. इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, हादसे के वक्त तेजप्रताप यादव कार में मौजूद नहीं थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलते ही बाद तेजप्रताप यादव ने कार में जा रहे लोगों से पल-पल की जानकारी भी ली.

रोहनिया (Rohania) के थानाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने बताया, 'तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार को वाराणसी में रोहनिया के करनाडाडी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी ऑटो (Auto) से टक्कर होने के कारण कार रोहनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में किसी को कोई चोंट नहीं आई. उस वक्त तेजप्रताप यादव भी गाड़ी में मौजूद नहीं थे. कार में तेजप्रताप यादव के पीए जा रहे थे.' यह भी पढ़ें- पटना में राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय, देखें Video.

उधर, दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार स्टार्ट न होने और आगे न जा पाने की स्थिति होने की वजह से मौके पर ही सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई. मौके पर समझौता नहीं होने पर दोनों ही पक्षों को पुलिस रोहनियां थाने लेकर पहुंच गई, जहां पर दोनों पार्टियों ने लिखित समझौता कर के मामले को खत्म कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई.

आईएएनएस इनपुट