शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 140 लोग गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस ने 24 घंटों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 140 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी
भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने 24 घंटों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 140 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अंतरिम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सत्यजित मोहंती ने कहा कि शुक्रवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर राज्यभर में कार्रवाई की गई. ड्रंकन ड्राइविंग (शराब पीकर गाड़ी चलाने) के मामले गंजाम जिले में 27, मलकानगिरि में 25, मयूरभंज में 24 और जाजपुर में 17 सामने आए। वहीं, खुरदा और कटक जिलों में एक-एक मामला सामने आया.
मोहंती ने कहा कि सभी अपराधियों पर मोटर व्हिकल एक्ट, 2019 के अनुसार 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर एमवी अधिनियम (मोटर व्हिकल एक्ट), 2019 के अनुसार भारी जुर्माना लगाया जाएगा.