दिल्ली के गार्गी कॉलेज मामले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
गार्गी कॉलेज मामला: दो और व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार : 14 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. ठीक एक साल पहले आज ही के दिन सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था. जिसमें 40 सीआरपीएफकर्मी शहीद हुए थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. ठीक एक साल पहले आज ही के दिन सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था. जिसमें 40 सीआरपीएफकर्मी शहीद हुए थे. आज उन्ही जवानों की याद में बनाए गए स्मारक का लेथपुरा कैंप में उद्घाटन किया जाएगा.
सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने गुरुवार को स्मारक स्थल का दौरा करने के बाद कहा, '' यह उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने का तरीका है जिन्होंने हमले में अपनी जान गंवाई.’’ स्मारक में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी होंगी. साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का ध्येय वाक्य ‘‘सेवा और निष्ठा’’ भी होगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उन्होंने कहा कि इस मौके पर शहीदों के परिजनों को आमंत्रित नहीं किया गया है. हसन ने कहा, "उनके घरों में भी निजी समारोह (बरसी) का कार्यक्रम होगा. इसके चलते यह निर्णय लिया गया."
पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए जैश-ए-मुहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 40 जवान मारे गए थे.