महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश को देखते हुए खड़कवासला बांध से 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
महाराष्ट्र के पुणे में बारिश को देखते हुए खड़कवासला बांध से 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा: 13 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में लगातार कोरोना महामारी बढ़ता ही जा रहा है. विश्वभर में 2.07 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2.74 लाख नए संक्रमित मामले आए हैं, जबकि 6644 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का संख्या एक करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि दुनियाभर में 63.52 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे. कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच CBI या मुंबई पुलिस में कौन करेगा. सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली-एनसीआर रातभर तेज बारिश हुई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है. वहीं दिल्ली की सड़कें दरिया बन गई हैं. कई जगह पानी भी भर गया है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज बूंदाबादी के आसार हैं.
बता दें कि बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों में 77 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. वहीं मरने वालों का संख्या 24 तक पहुंच गई है. राज्य में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण समस्तीपुर सीवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा में बाढ़ की पानी घुस गया है.