पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय सेना के बारे में भड़काऊ ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का प्रयास बंद करने को कहा है.
पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी को दी नसीहत, दखल देने का प्रयास बंद करें : 13 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग ली के साथ सोमवार को बीजिंग में मुलाकात की. इस दौरान जम्मू-कश्नमीर से धारा 370 हटाने और राज्य का पुनर्गठन करने का मामला सामने आया तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने जो फैसला किया है वह उसके संविधान के तहत है. उससे न तो पाकिस्तान की सीमा पर कोई असर होता है और न ही चीन की.
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसले से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने दुनिया के कई देशों के सामने गुहार लगाई है, जिसमें चीन का नाम भी शामिल है. चीन (China) ने जब कश्मीर के मसले पर भारत से सवाल किया तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऐसा जवाब दिया कि चीन की बोलती ही बंद हो गई. दरअसल, सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग ली के साथ सोमवार को बीजिंग में मुलाकात की. दोनों विदेश मंत्रियों की इस मुलाकात के दौरान कश्मीर का मुद्दा भी उठा, लेकिन एस. जयशंकर ने ऐसा तर्क दिया कि उसके आगे चीन कुछ नहीं कह पाया.
जम्मू-कश्नमीर से धारा 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन करने का मामला सामने आया तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने जो फैसला किया है वह उसके संविधान के तहत है. उससे न तो पाकिस्तान की सीमा पर कोई असर होता है और न ही चीन की. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि चीन ने भारत के सामने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले पर सवाल किए थे. इसके साथ ही चीन ने कहा था कि इससे क्षेत्रीय अखंडता पर असर पड़ सकता है. दरअसल, चीन को यह चिंता सता रही थी कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से भारत-चीन की सीमा पर असर पड़ सकता है, लेकिन विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत के फैसले से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कुछ असर नहीं होगा.