Coronavirus in Puducherry: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले, कुल मामले 41 हजार के पार
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

पुडुचेरी, 28 मार्च : पुडुचेरी (Puducherry) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,101 हो गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2,020 नमूनों की जांच के बाद 137 नए मामलों का पता चला. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 76 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई.

केंद्रशासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 907 है, जिनमें 633 घर में ही पृथक-वास में रखे गए मरीज शामिल हैं. 39,514 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है और मृतकों की कुल संख्या 680 है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Outbreak: 1 अप्रैल से आरंभ हो रहा है स्कूलों का नया सत्र, लेकिन पढ़ाई होगी घर पर

अब तक 6.65 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है. मृत्यु दर और टीक होने की दर क्रमशः 1.65 प्रतिशत और 96.14 प्रतिशत है. कुमार ने कहा कि 24,950 स्वास्थ्यकर्मियों और 10,467 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया है जबकि 27,382 आम लोगों को भी टीका लगाया गया है.