PM Modi’s Birthday Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल यानी 17 सितम्बर को जन्मदिन हैं. प्रधानमंत्री के जन्मिदन पर तमिलनाडु के चेन्नई की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा प्रेस्ली शेकिनाह (Presley Shekinah) ने 800 किलोग्राम बाजरा का उपयोग करके 12 घंटे में पीएम मोदी की पेंटिंग तैयार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिस छात्रा का वीडियो वायरल होने पर हर कोई तारीफ कर रहा है.
छात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा बाजरे से प्रधानमंत्री की तस्वीर बना रही है. बच्ची के बारे में बताया जा रहा है कि वह लगातार 12 घंटे काम कर प्रधानमंत्री के इस तस्वीर तैयार की. यह भी पढ़े: PM Modi Wishes M. Venkaiah Naidu: पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की
छात्रा ने 800 Kg बाजरा से प्रधानमंत्री का चित्र बनाया:
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | A 13-years-old school student, Presley Shekinah creates a portrait of PM Narendra Modi using grains and lentils in a 12-hour-long effort, ahead of the PM's 74th birthday on September 17. (15/09) pic.twitter.com/ubQE4hxq5D
— ANI (@ANI) September 16, 2024
प्रेस्ली 8वीं क्लास की हैं छात्रा:
छात्रा शेकिनाह चेन्नई के कोलपक्कम इलाके में रहती है. बच्ची की प्रताप सेल्वम बेटी है. प्रेस्ली चेन्नई के एक निजी स्कूल वेल्लम्मल स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है. शेखिना ने प्रधनमंत्री के तस्वीर को 800 किलो बाजरे का इस्तेमाल करके 600 वर्ग फीट में इस तस्वीर को बनाई. जिस तस्वीर को वह बनाने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे काम शुरू किया और रात साढ़े आठ बजे इसे पूरा किया.
पीएम का कल 74वां जन्मदिन:
पीएम कल यानि 17 सितम्बर को 74 साल हो जाएंगे. उनके जन्मदिन को लेकर पार्टी के साथ ही कार्यकर्ताओं की तरफ से कई प्रोग्राम रखें गए हैं. साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर कई प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की शुरुआत की थी.
पीएम मोदी का जन्म 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ:
नरेंद्र मोदी का जन्म आज से करीब 74 साल पहले 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर ग्राम में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम ‘दामोदरदास मोदी’ था जबकि माता का नाम ‘हीराबेन मोदी’ था. पिता के साथ ही माता भी अब इस दुनिया में नहीं हैं. पीएम मोदी के चार भाई और एक बहन है. मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म के बाद भी मोदी के भाई-बहन शिक्षित हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर भी मोदी के पिता ने बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी. चारों भाई और एक बहन सभी शिक्षित हैं.













QuickLY