अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,709 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 13 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,709 हो गयी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

ईटानगर, 30 दिसंबर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 के 13 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,709 हो गयी. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल. जाम्पा (Dr. L. Zampa) ने बताया कि त्वांग से सात, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र तथा वेस्ट कामेंग से दो-दो मामले आए. ईस्ट सियांग और लोहित जिले से एक-एक मामला आया. अधिकारी ने बताया कि रैपिड एंटीजन तरीके से सभी मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई. सेना के दो कर्मी और आईटीबीपी के एक जवान भी संक्रमित पाए गए.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 17 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,538 हो गई है. एसएसओ ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.97 प्रतिशत है.

यह भी पढ़े:  वर्ष 2020 : कोरोना संकट के बीच एनजीटी ने निपटाए वायु और प्रदूषण से जुड़े विवाद.

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 115 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण यहां अब तक 56 लोगों की मौत हुई है और राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है.

डॉ. जाम्पा ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 484 जांच के साथ अब तक कुल 3,77,052 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\