कोरोना वायरस से फ्रांस में सोमवार को 574 लोगों की मौत हो गई. इस तरह वहां पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,000 हो गई है.
कोरोना वायरस से फ्रांस में 574 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,000 हुई :13 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
13 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने देश में कोहराम मचाया हुआ है. इससे निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. बुधवार को खत्म होने वाला लॉकडाउन देश में बढ़ाने के संकेत प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं. माना जा रहा है कि लॉकडाउन डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ेगा। वैसे भी महाराष्ट्र,पंजाब, ओडिशा सहित कुछ राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मामलो की संख्या देशभर में बढ़कर 9,152 हो गई है. इसके साथ ही 308 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव 7,987 लोग हैं.
बता दें कि कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. सूबे में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 1982 तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1154 केस सामने आए हैं. कोरोना संकट के बीच मुंबई में गणेश गली को बीएमसी ने कंटोनमेंट इलाका घोषित किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार रविवार यानि 12 अप्रैल 2020, सुबह 9 बजे तक कोरोना के लिए 1,81,028 व्यक्तियों के 1,95,748 नमूनों को टेस्ट किया गया है. इसके साथ ही नगालैंड में कोविड-19 का पहला केस सामने आया है. पीड़ित को इलाज के लिए असम के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.