पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चौंकाने वाले नतीजे मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यहां पार्टी को रसगुल्ला (शून्य) मिलेगा। ममता बनर्जी ने यह तंज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की एक टिप्पणी पर कसा है। जेटली ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे।
19 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-लोकसभा चुनावों में बंगाल में भाजपा को मिलेगा एक रसगुल्ला
19 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान गुरुवार 18 अप्रैल को संपन्न हो चुके है. शुक्रवार को पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश भर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी देश भर के ट्रेडर्स को एनडीए सरकार की नीतियों से रूबरू कराएंगे.
वहीं मैनपुरी और आंवला में होने जा रही गठबंधन की रैली में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव लगभग 24 साल बाद एकसाथ एक मंच पर दिखेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शाम 4 बजे कानुपर में रोड शो करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी. वहीं, राहुल गांधी की भी कर्नाटक और गुजरात में सभाएं हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.