पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चौंकाने वाले नतीजे मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यहां पार्टी को रसगुल्ला (शून्य) मिलेगा। ममता बनर्जी ने यह तंज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की एक टिप्पणी पर कसा है। जेटली ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को उसके घर में 10 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है.
भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) का शहीद हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को लेकर दिया गया बयान उनकी पार्टी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. यही कारण है कि बीजेपी (BJP) ने प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) के बयान से दूरी बनाकर उसे उनकी निजी राय कहा है. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय हेमंत करकरे आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. बीजेपी ने हमेशा उन्हें शहीद माना है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मैदान में ही रोने लगे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के रोने की वजह उनका खराब प्रदर्शन थी. जी हां कुलदीप यादव ने आज ने बैंगलोर के खिलाफ अपने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 14.55 रहा और उन्होंने अपने 4 ओवर में 5 छक्के और 5 चौके लुटाए.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कप्तान विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के बदौलत 214 रनों का लक्ष्य रखा है.
लीबिया (Libya) में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजधानी त्रिपोली (Tripoli) में फंसे 500 भारतीयों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और भाजपा नेता स्मृति ईरानी शनिवार को केरल के वायनाड का दौरा करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में 23 अप्रैल को चुनाव होंगे. इस सीट से राहुल के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तुषार वेल्लापेल्ली और सीपीआई के पी.पी. सुनीर हैं.
भोपाल से BJP प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा मुंबई के स्वर्गीय ATS प्रमुख हेमंत करकरे के बारे में की गई टिप्पणी पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि सेना तथा शहीदों को लेकर कोई राजनैतिक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए... हेमंत करकरे जी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जो एक आतंकवादी हमले के दौरान मुंबई के लोगों के लिए शहीद हो गए थे..."
Digvijaya Singh on Pragya Thakur's comment on Mumbai ATS chief late Hemant Karkare: EC has clearly said that no political comments should be made on Army&martyrs. Hemant Karkare ji was an honest&committed officer who attained martyrdom for the people of Mumbai in a terror attack. pic.twitter.com/kJCz2p42b2— ANI (@ANI) April 19, 2019
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता, बीएस येदियुरप्पा, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बयान पर 'अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं, तो मैं उनकी तरफ बैठूंगा': वह 7 सीटों पर लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री होने की महत्वाकांक्षा रखते हैं. ?
Former Karnataka CM & BJP leader, BS Yeddyurappa, on former PM HD Deve Gowda's statement 'If Rahul Gandhi becomes PM, I will sit by his side': He is fighting on 7 seats and has ambitions of being Prime Minister or advisor to Prime Minister? pic.twitter.com/UnbPpnjUdX— ANI (@ANI) April 19, 2019
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान गुरुवार 18 अप्रैल को संपन्न हो चुके है. शुक्रवार को पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश भर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी देश भर के ट्रेडर्स को एनडीए सरकार की नीतियों से रूबरू कराएंगे.
वहीं मैनपुरी और आंवला में होने जा रही गठबंधन की रैली में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव लगभग 24 साल बाद एकसाथ एक मंच पर दिखेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शाम 4 बजे कानुपर में रोड शो करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी. वहीं, राहुल गांधी की भी कर्नाटक और गुजरात में सभाएं हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.