गोपाल राय ने कहा कि मोदी और बीजेपी से देश को मुक्त करना है, 33 सीटों पर लड़ना पड़ेगा. पंजाब में कांग्रेस बीजेपी को हराने में सक्षम है, उससे ज्यादा मजबूत दिल्ली में आप है. 7 सीटों पर हम अकेले लड़ेंगे. कांग्रेस की यहां जमानत जब्त होगी हर सीट पर.
Gopal Rai, AAP: 33 seat hai, 3 nahi. Modi aur BJP se desh ko mukt karana hai, 33 seats pe ladna padega. Punjab mein Congress BJP ko harane mein saksham hai, usse zyada mazboot Delhi mein AAP hai. 7 seats pe hum akele haraenge, Congress ki yahan zamanat jabt hogi har seat pe. pic.twitter.com/iAGCzpzJSQ— ANI (@ANI) April 12, 2019
छ्त्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अमित शाह ने कहा कि भीमा मंडावी की हत्या में राजनीतिक साजिश की बू आती है. उन्होंने कहा कि मैं छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास छुपाने को कुछ नहीं है तो सीबीआई जांच के आदेश दें.
Amit Shah in Rajnandgaon, Chhattisgarh: Bheema Mandavi's (BJP MLA who lost his life in a Naxal attack on April 9) death smells of a political conspiracy. I want to tell chief minister of Chhattisgarh if you have nothing to hide then order a CBI inquiry into Bheema Mandavi's death pic.twitter.com/aMl1WdlD1e— ANI (@ANI) April 12, 2019
रूस ने अपने सबसे बड़े सम्मान 'सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है. यह रूस का सबसे बड़ा सम्मान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया है.
Russian Embassy: On April 12, 2019, Indian PM Narendra Modi was decorated with Order of St Andrew the Apostle-highest state decoration of Russia -for exceptional services in promoting special&privileged strategic partnership between Russian and India pic.twitter.com/OqPThb2VQN— ANI (@ANI) April 12, 2019
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में कहा, बीते पांच वर्ष में जनभागीदार से चलने वाली एक मजबूत, निर्णय लेने वाली सरकार, दुनिया ने भारत में देखी है. उससे पहले 10 वर्ष तक रिमोट वाली सरकार के दिनों में हर दिन घोटालों, घपलों की खबरें आती थीं.
तमिलनाडु के कृष्णागिरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कभी भी तमिलनाडु की जनता को नागपुर से शासित नहीं होने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि तमिलनाडु के अगले सीएम एमके स्टालिन होंगे.
Congress President Rahul Gandhi in Krishnagiri: We will never ever let the people of Tamil Nadu be ruled by Nagpur. Tamil Nadu is going to be ruled from Tamil Nadu & MK Stalin is going to be the Chief Minister of Tamil Nadu. pic.twitter.com/GJlZ8qs3Lk— ANI (@ANI) April 12, 2019
सेना के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर पूर्व सैन्य अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखे जाने की खबरों पर विवाद शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 3 सेना प्रमुखों समेत 156 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, लेकिन कई अधिकारियों ने ही ऐसी चिट्ठी लिखे जाने से इनकार किया है. पूर्व आर्मी चीफ एस.एफ रॉड्रिग्स सहित कई सैन्य अधिकारियों ने ऐसी किसी चिट्ठी के बारे में जानकारी से ही इनकार किया है.
General SF Rodrigues: We in the services have always done what the Govt in power ordered us, we are an instrument of the state.We are apolitical. Anyone can say anything and then sell it as fake news, I don't know who this gentleman is who wrote this(purported letter to Pres) pic.twitter.com/InUUEDHyhO— ANI (@ANI) April 12, 2019
पूर्व सैनिकों के पत्र पर गहराया विवाद, कई सैन्य अधिकारियों ने सिरे से नकाराAir Chief Marshal NC Suri to ANI: This is not Admiral Ramdas’ letter (purported letter written by armed forces veterans to President) & it has been done by some Major Chaudhary. He has written this & it was coming on WhatsApp & emails. 1/2 pic.twitter.com/hWeg3apB4M— ANI (@ANI) April 12, 2019
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला दर्ज करवाया है. लेखी के मुताबिक, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में राफेल मामले में फैसले को गलत तरीके से पेश किया है. मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले की सुनवाई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'चौकीदार चोर है' की तरह पेश किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
Supreme Court agrees to hear on April 15, a contempt petition of BJP MP Meenakshi Lekhi against Congress President Rahul Gandhi. pic.twitter.com/yDSbDJ8qAG— ANI (@ANI) April 12, 2019
अहमदनगर: पीएम मोदी ने कांग्रेस-NCP पर जमकर निशाना साधा, पीएम ने कहा कि ये लोग ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे. मुझे कांग्रेस के लोगों से कोई उम्मीद नहीं है, क्यों कि ये पाप उन्हीं की पैदावार है.
PM Modi in Ahmednagar: Congress, NCP aise logon ke sath khade hain jo keh rahe hain ki J&K ko Bharat se alag kar denge. Mujhe Congress ke logon se koi umeed nahi hai kyunki ye paap unhi ki paidawaar hai. (1/2) #Maharashtra pic.twitter.com/7uC41nIDhz— ANI (@ANI) April 12, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर अभी तक संकट छाया हुआ है. मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
राजनीतिक दलों को चंदा देने से संबंधित चुनावी बॉन्ड पर रोक नहीं लगेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अंतरिम आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे सभी दल, जिनको चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा मिला है वो सील कवर में चुनाव आयोग को ब्यौरा देंगे. 30 मई तक सीलबंद लिफाफे में सभी दलों को यह जानकारी देनी होगी.
गुरूवार को देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान हुआ. बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार जारी है. इसी के तहत पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रैलियां करेंगे. पीएम शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में ही पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और विजयसिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बीजेपी के तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दिन के 11 बजे महाराष्ट्र के अहमद नगर, तीन बजे कर्नाटक के गंगावती और शाम के साढ़े 6 बजे केरल के कोझीकोड में रैलियां करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार वह दो दिनों तक शहर में रुकेंगे. इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करके वह पूर्वांचल की 25 लोकसभा सीटों पर जीत का फार्मूला तैयार करेंगे.