12 Apr, 18:12 (IST)

गोपाल राय ने कहा कि मोदी और बीजेपी से देश को मुक्त करना है, 33 सीटों पर लड़ना पड़ेगा. पंजाब में कांग्रेस बीजेपी को हराने में सक्षम है, उससे ज्यादा मजबूत दिल्ली में आप है. 7 सीटों पर हम अकेले लड़ेंगे. कांग्रेस की यहां जमानत जब्त होगी हर सीट पर.

12 Apr, 17:35 (IST)

छ्त्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अमित शाह ने कहा कि भीमा मंडावी की हत्या में राजनीतिक साजिश की बू आती है. उन्होंने कहा कि मैं छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास छुपाने को कुछ नहीं है तो सीबीआई जांच के आदेश दें.

12 Apr, 15:22 (IST)

रूस ने अपने सबसे बड़े सम्मान 'सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है. यह रूस का सबसे बड़ा सम्मान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया है.

12 Apr, 15:14 (IST)

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में कहा, बीते पांच वर्ष में जनभागीदार से चलने वाली एक मजबूत, निर्णय लेने वाली सरकार, दुनिया ने भारत में देखी है. उससे पहले 10 वर्ष तक रिमोट वाली सरकार के दिनों में हर दिन घोटालों, घपलों की खबरें आती थीं. 

12 Apr, 15:05 (IST)

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कभी भी तमिलनाडु की जनता को नागपुर से शासित नहीं होने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि तमिलनाडु के अगले सीएम एमके स्टालिन होंगे.

12 Apr, 13:24 (IST)

सेना के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर पूर्व सैन्य अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखे जाने की खबरों पर विवाद शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 3 सेना प्रमुखों समेत 156 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, लेकिन कई अधिकारियों ने ही ऐसी चिट्ठी लिखे जाने से इनकार किया है. पूर्व आर्मी चीफ एस.एफ रॉड्रिग्स सहित कई सैन्य अधिकारियों ने ऐसी किसी चिट्ठी के बारे में जानकारी से ही इनकार किया है.

पूर्व सैनिकों के पत्र पर गहराया विवाद, कई सैन्य अधिकारियों ने सिरे से नकारा

12 Apr, 12:35 (IST)

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला दर्ज करवाया है. लेखी के मुताबिक, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में राफेल मामले में फैसले को गलत तरीके से पेश किया है. मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले की सुनवाई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'चौकीदार चोर है' की तरह पेश किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा. 

12 Apr, 12:25 (IST)

अहमदनगर: पीएम मोदी ने कांग्रेस-NCP पर जमकर निशाना साधा, पीएम ने कहा कि ये लोग ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे. मुझे कांग्रेस के लोगों से कोई उम्मीद नहीं है, क्यों कि ये पाप उन्हीं की पैदावार है.

12 Apr, 11:32 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर अभी तक संकट छाया हुआ है. मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.  

12 Apr, 11:29 (IST)

राजनीतिक दलों को चंदा देने से संबंधित चुनावी बॉन्ड पर रोक नहीं लगेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अंतरिम आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे सभी दल, जिनको चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा मिला है वो सील कवर में चुनाव आयोग को ब्यौरा देंगे. 30 मई तक सीलबंद लिफाफे में सभी दलों को यह जानकारी देनी होगी.  

Load More

गुरूवार को देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान हुआ.  बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार जारी है. इसी के तहत पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रैलियां करेंगे. पीएम शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में ही पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और विजयसिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बीजेपी के तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दिन के 11 बजे महाराष्ट्र के अहमद नगर, तीन बजे कर्नाटक के गंगावती और शाम के साढ़े 6 बजे केरल के कोझीकोड में रैलियां करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार वह दो दिनों तक शहर में रुकेंगे. इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करके वह पूर्वांचल की 25 लोकसभा सीटों पर जीत का फार्मूला तैयार करेंगे.