पूर्व सैनिकों के पत्र पर गहराया विवाद, कई सैन्य अधिकारियों ने सिरे से नकारा
पूर्व सैनिकों के पत्र पर गहराया विवाद (Photo-ANI)

लोकसभा चुनाव में सेना के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा बीजेपी के खिलाफ कथित तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को पत्र लिखे जाने की खबरों पर विवाद बढ़ता जा रहा है. एयर मार्शल एनसी सूरी (Air Chief Marshal NC Suri) और पूर्व जनरल एसएफ रोड्रिग्स (General SF Rodrigues) ने ऐसे किसी भी तरह के पत्र पर साइन करने से इनकार किया है. पूर्व आर्मी चीफ रॉड्रिग्स ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि यह सब क्या है. मैं अपनी पूरी जिंदगी राजनीति से दूर रहा हूं.

पूर्व आर्मी चीफ रॉड्रिग्स ने कहा "मैने हमेशा भारत को प्रथम रखा है. मैं नहीं जानता कि यह कौन फैला रहा है. यह फेक न्यूज का क्लासिक उदाहरण है." एस.एफ रॉड्रिग्स ने ऐसी किसी चिट्ठी के बारे में जानकारी से ही इनकार किया है. पूर्व आर्मी चीफ रॉड्रिग्स ने कहा "हमने सेवाओं में हमेशा वही किया है जो सत्ता में सरकार ने हमें आदेश दिया है."

एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी ने कहा, "यह एडमिरल रामदास की ओर से लिखा लेटर नहीं है. इसे किसी मेजर चौधरी ने लिखा है. उन्होंने इसे लिखा है और यह वॉट्सऐप और ईमेल किया जा रहा है. ऐसे किसी भी पत्र के लिए मेरी सहमति नहीं ली गई थी. इस चिट्ठी में जो कुछ भी लिखा है, मैं उससे सहमत नहीं हूं. हमारी राय को गलत ढंग से पेश किया गया है."

यह भी पढ़ें- सेना के नाम पर वोट मांगने से नाराज पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बीजेपी पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप

पूर्व आर्मी वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएल नायडू ने भी इस तरह के किसी पत्र पर साइन न करने की बात कही. उन्होंने कहा कि "इस तरह के किसी भी पत्र के लिए मेरी सहमति नहीं ली गई है और न ही मैंने ऐसा कोई पत्र लिखा है." वहीं मेजर जनरल हर्षा कक्कड़ (Major General Harsha Kakkar) ने कहा कि हां, "मैंने पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी सहमति दी थी. मैंने पत्र के बारे में जानने के बाद ही अपनी सहमति दी थी."

गौरतलब है कि शुक्रवार को मीडिया में खबरें आई थी कि पूर्व सैन्य अधिकारियों की ओर से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सेना को लेकर राजनीति करने का आरोप लागाया है. तीनों सेनाओं के 8 पूर्व प्रमुखों सहित 150 से अधिक पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को चिट्ठी लिखी है. राष्ट्रपति के साथ-साथ ये चिट्ठी चुनाव आयोग को भी भेजी गई है. इस चिट्ठी में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) पर सेना के ऑपरेशनों का श्रेय लेने ला आरोप लगाया गया है.