Delhi Tihar Jail: तिहाड़ जेल में 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, 200 कैदियों में स्किन की बीमारी, मेडिकल चेकअप में सामने आई जानकारी
दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल कुछ दिन पहले 10 हजार 500 कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई थी. जिसमें करीब 125 कैदियों को एचआईवी होने की जानकारी सामने आई है.
Delhi Tihar Jail: दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल कुछ दिन पहले 10 हजार 500 कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई थी. जिसमें करीब 125 कैदियों को एचआईवी होने की जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही 200 कैदियों को सिल्फिस बीमारी बताई गई है. तिहाड़ जेल में रोहिणी, मंडोली तीन जेल आती है.
इन जेलों में करीब 14 हजार कैदी है. तिहाड़ जेल में समय-समय पर कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जाती है. जानकारी के मुताबिक़ हाल ही में जेल के नए डीजी सतीश गोलचा के चार्ज लेने के बाद मई और जून में साढ़े 10 हजार कैदियों का मेडिकल चेकअप कराया गया. इन सभी कैदियों का एचआईवी टेस्ट किये गए थे. जिनमें से 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाएं गए. ये भी पढ़े :Aligarh Viral Video: स्कुल में मजे से सो रही है टीचर और छोटे बच्चे दे रहे है उसको हवा, उत्तरप्रदेश अलीगढ के गोकुलपुर गांव का वीडियो वायरल
हालांकि जानकारी के मुताबिक़ इस कैदियों को हाल ही में एड्स नहीं हुआ है. बल्कि जब ये कैदी बाहर से जेल आएं थे, तब इनका मेडिकल टेस्ट किया गया था, तब भी ये पॉजिटिव थे. जेल में आने से पहले कैदियों का मेडिकल चेकअप कराया जाता है. उस दौरान भी इन कैदियों को एड्स था.
इसके साथ ही 200 कैदियों को स्किन की बीमारी यानी सिल्फिस है. तिहाड़ जेल के प्रोटेक्टिव सर्वे विभाग ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के साथ मिलकर महिला कैदियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का टेस्ट भी कराया.