चमोली, 18 नवंबर: उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है. यात्रियों से सवार वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. चमोली जिले में सवारियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे थे. Gaza Strip: जन्मदिन पार्टी के दौरान लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 21 सदस्यों की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन में सवार 2 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर लिया गया है. वाहन के अंदर व आसपास भी सचिर्ंग कर ली गई है. खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद रही. एसडीआरएफ का रेस्क्यू कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री @pushkardhami ने चमोली के जोशीमठ तहसील के अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं। pic.twitter.com/0FKhXAFWk6
— All India Radio News Uttarakhand (@airnews_ddn) November 18, 2022
दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है. एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, "चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे. राहत अभियान जारी है. पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है."