लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया, "पहली दुर्घटना यमुना एक्सप्रेस ( Yamuna Express) वे पर हुई, जब एक ऐंबुलेंस (Ambulance) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटकर सड़क के दूसरी ओर एक अन्य वाहन से टकरा गई."
पुलिस के अनुसार, सात लोग घटनास्थल पर ही मारे गए. ऐंबुलेंस नोएडा से आ रही थी। घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया, "दूसरी घटना बुलंदशहर में हुई. यह भी पढ़े: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 की मौत
यहां मुरादाबाद से वृंदावन जाने के क्रम में एक परिवार की कार अनूपशहर के मखना नहर में गिर गई." पुलिस ने कहा, "घटना में कार सवार चार लोगों के अलावा वहां पुलिया पर खड़ी एक महिला की भी मौत हो गई."