छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अब तक 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 31 हुई: 12 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
12 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिन लॉकडाउन लगाया है. जो 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की है. वहीं ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए लागू कर दिया है. वहीं इसी कड़ी में एक और राज्य नाम भी जुड़ गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी अपने राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. चंद्रशेखर राव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया, क्योंकि कैबिनेट का मानना है कि केवल इसी से कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा, मैक्सी कैब, ईको फ्रेंडली सेवा, ई रिक्शा और स्कूल कैब ड्राइवर को 5000 रुपये की मदद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसका फायदा जरूरतमंद लोग 13 अप्रैल से मिलना शुरू होगा. इसके लिए वे आवेदन कर सकते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 642 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 110 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.