छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अब तक 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
तेलंगाना में पाए गए 28 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले, दो लोगों की जान भी गई
Telangana: 28 #Coronavirus positive cases & 2 deaths reported today, while 7 patients have been cured/discharged today. Total active cases in the state stand at 412 now.— ANI (@ANI) April 12, 2020
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव एक 56 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक पाया गया है. इससे पहले दो और पुलिस वाले कोविड-19 से पॉजिटिव पा चुके हैं.
दिल्ली पुलिस के एक 56 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक (ASI) को आज #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। वे आखिरी बार 8 अप्रैल को ड्यूटी पर आए थे। वे दिल्ली पुलिस के तीसरे कर्मी हैं जिनको #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/6xTZBXZ3gZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि राज्य में घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव के 85 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही रविवार को इस महामारी से 5 लोगों की जान भी गई है. इस तरफ दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है.
आज दिल्ली में 85 नए #COVID19 पॉजिटिव केस मिले हैं और 5 मौतें हुईं हैं, जिनमें से 34 'स्पेशल ऑपरेशन के तहत' हैं; दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामले अब 1154 हैं, मरने वालों की संख्या 24 हो गई है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/WDW96efpZ1— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के 221 नए मामले दर्ज, 22 लोगों की जन भी गई हैं. इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1982 हो गई है.
221 new COVID19 cases & 22 deaths reported in the state today; the total number of COVID19 cases in the state now stands at 1982: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/ezOohAUqHv— ANI (@ANI) April 12, 2020
पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को लोगों के एक समूह ने हमला कर एक पुलिसकर्मी एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट डाला था. जिनका अस्पताल के डॉक्टरों सफल ऑपरेशन किया.
Doctors reattach ASI’s hand chopped off in Patiala attack, surgery successful: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2020
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 33 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. इस तरह मरीजों की संख्या 529 से बढ़कर 562 हो गई है
पीएम मोदी 6 अप्रैल को रेडियो कार्यक्रम के तहत मन की बात करेंगे. इसको लेकर उन्होंने के ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी. इसके लिए आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें
This month’s #MannKiBaat will take place on the 26th.What are you suggestions for this episode?Dial 1800-11-7800 to record your message, write on MyGov or the NaMo App. https://t.co/Sk24d9Fhw1 pic.twitter.com/pdO9CXichp— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2020
कोरोना वायरस: उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन नहीं मिला कोई नया मामला. राज्य में कुल मामलों की संख्या 35 है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
लगातार चौथे दिन राज्य में कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 35 हो गई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिन लॉकडाउन लगाया है. जो 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की है. वहीं ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए लागू कर दिया है. वहीं इसी कड़ी में एक और राज्य नाम भी जुड़ गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी अपने राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. चंद्रशेखर राव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया, क्योंकि कैबिनेट का मानना है कि केवल इसी से कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा, मैक्सी कैब, ईको फ्रेंडली सेवा, ई रिक्शा और स्कूल कैब ड्राइवर को 5000 रुपये की मदद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसका फायदा जरूरतमंद लोग 13 अप्रैल से मिलना शुरू होगा. इसके लिए वे आवेदन कर सकते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 642 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 110 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.