पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 5 घंटे तक हुई बातचीत-MEA : 11 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं. भारत और चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है. कमलनाथ सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

11 Oct, 23:28 (IST)

ईडी ने देश भर में अपराधियों द्वारा जुटाई गई संपत्तियों (चल और अचल) के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की। इसके तहत ईडी ने दिवंगत इकबाल मिर्ची के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. ये दोनों भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी हैं और 200 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में दोनों ने प्रमुख भूमिका निभाई है.दोनों अपराधियों की पहचान मुंबई निवासी हारून यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा के रूप में हुई.

(IANS इनपुट)

11 Oct, 20:27 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग- अलग जगहों से 63,09,000 रुपये जप्त किये हैं.

11 Oct, 19:40 (IST)

मास्को: अंतरिक्ष में 1965 में चहलकदमी करने वाले प्रथम व्यक्ति सोवियत रूस कालीन अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी लियोनोव का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. वह 85 साल के थे.

11 Oct, 18:53 (IST)

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का माखौल उड़ाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा 'प्रचार में हीरो और काम में जीरो है. (इनपुट आईएनएस)

11 Oct, 17:48 (IST)

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दो दिवसीय भारत यात्रा पर है. भारत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने शी चिनफिंग का स्वागत किया. जो अब पीएम मोदी और शी जिनपिंग महाबलीपुरम के कृष्णा बटर बॉल पहुंचे हैं.

11 Oct, 17:26 (IST)

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दो दिनों के भारत दौरे पर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. चेन्नई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने शी चिनफिंग का तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्वागत किया .

Read more


आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं. भारत और चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी, गौरतलब है कि इस दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा.

वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक घटना घटी. नरौरा गंगाघाट के पास सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया. इस हादसे में चार महिला और तीन मासूम बच्चे समेत सात की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर घटनास्थल पर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बिहार के एक लोकसभा सीट और 5 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार नहीं करेंगे. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए 35 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. शिवराज और गौरी शंकर पर नर्मदा नदी के किनारे 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाने में धांधली का आरोप है. वन मंत्री उमंग सिंघार ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा है.

Share Now

\