पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 5 घंटे तक हुई बातचीत-MEA : 11 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं. भारत और चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है. कमलनाथ सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं. भारत और चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी, गौरतलब है कि इस दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा.
वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक घटना घटी. नरौरा गंगाघाट के पास सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया. इस हादसे में चार महिला और तीन मासूम बच्चे समेत सात की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर घटनास्थल पर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बिहार के एक लोकसभा सीट और 5 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार नहीं करेंगे. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए 35 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. शिवराज और गौरी शंकर पर नर्मदा नदी के किनारे 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाने में धांधली का आरोप है. वन मंत्री उमंग सिंघार ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा है.